Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार भेजे गए जेल गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास रहा है

चतरा पुलिस अधीक्षक को मिली के आलोक में चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक युवक को पकड़ा गया । पकड़ाये युवक से पुछताछ के क्रम में अपना नाम दीपक कुमार दास उर्फ राहुल कुमार दास पिता स्व० द्वारिका रविदास सा० नंगवा मुहल्ला थाना सदर जिला चतरा बताये साथ ही बताये की इस घटना में शामिल दो अन्य युवक भी है । इस संबंध में सदर थाना कांड सं0- 384/2023 अंकित कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। उक्त गिरफ्तार युवक दीपक कुमार दास ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में पहले भी अन्य कांडो में संलिप्त होने का बात बताते हुए उसके निशानदेही पर वर्ष 2022 में सदर थाना क्षेत्र के करमाही जंगल से लुटे गये एक जीयो कंपनी का किपेड मोबाईल उसके घर से बरामद कि गया है जिस संदर्भ में पूर्व से सदर थाना कांड सं0-271/22 दिनांक- 18/08/2022, धारा-392 भा0द0वि0 दर्ज है तथा फिरार लोगों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है। उक्त छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार के पु०नि० सह थाना प्रभारी श्री शिव प्रकाश कुमार, पु०अ०नि० श्रीराम पंडित, स०अ०नि० प्रवीन कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक काला रंग का होन्डा मोटरसाईकिल रजि0. JH13H-1051व एक जीयो कंपनी का किपेड मोबाईल जप्त किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास जिसे अन्य थानों में कांड दर्ज है!सदर थाना कांड सं0- 82/20 दिनांक 05/04/2020 धारा-324/307/326/34 भा०द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। सदर थाना कांड सं0- 83/20 दिनांक 08/04/2020 धारा-25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट। सदर थाना कांड सं0-271/22 दिनांक- 18/08/2022, धारा-392 भा०द०वि० । कटकमसांडी थाना कांड सं0- 204/22 दिनांक- 20/12/2022 धारा- 147/148/149/385/387/456/506/ भा0द0वि0 एवं 28 आर्म्स एक्ट शामिल है ।

Leave a Response