

Chatra : हंटरगंज के राम नारायण मेमोरियल कॉलेज के सभागार मे भूगोल विभाग के द्वारा मानव का पर्यावरण से संबंध पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता भूगोल विभाग की अध्यक्षा पूजा कुमारी सिंह ने किया।जबकि संचालन एनएसएस पीओ डा० फहीम अहमद और कॉलेज की छात्रा शौर्या कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।इस विश्वव्यापी ज्वलंत मुद्दे पर रिया कौर पुष्पा कुमारी ज्योति गुप्ता,प्रिया कुमारी रंजन रवि,विक्रम कुमारऔर शौर्या कुमारी ने प्राकृतिक संपदा का दुरुपयोग और विकास के नाम पर विभिन्न तरह के हानिकारक गैसों का विसर्जन से पृथ्वी पर रहने वाले जीव जंतुओं पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।सेमिनार पेपर पढ़ने के माध्यम से कहा गया है कि मानव द्वारा आधुनिक युग में विकसित सामग्रियों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाना भी पृथ्वी को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। जिस से पृथ्वी पर असमय मौसम परिवर्तन होना बताया गया है।कल कारखाना और उद्योग लगने के नाम पर बड़े पैमाने पर जंगलों की कटाई की जा रही है।जिस से पृथ्वी पर रहने वाले मानव और जीव जंतु को काफी नुकसान हो रहा है।पृथ्वी और प्राकृतिक का मनुष्यों पर कुछ कर्ज भी है जिसे अदा करने के लिए बरसात के मौसम में अभियान के रूप में घरों मोहल्लों और कॉलेज में पौधा रोपण का कार्यक्रम किए जाने का संकल्प लिया गया।इस मौके पर रुसा कोऑर्डिनेटर प्रो फखरुद्दीन अंसारी,आई क्यू एस सी कोऑर्डिनेटर प्रो अनिल कुमार सिंह,सेक्सुअल हार्समेंट सेल की कॉर्डिनेटर प्रो कुमारी मंजू सिंह,लाइब्रेरी इंचार्ज प्रो रामजीत यादव,प्रो स्वेता सिंह के अतिरिक्त कॉलेज के कई व्याख्याता,कर्मी और छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे।