लावालौंग क्षेत्र अन्तर्गत बांदू में युवा जागृती क्लब की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लावालौंग;शारदीय नवरात्र के मौके पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ( युवा जागृति क्लब) द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक झांकी तथा सिंगर ने भक्ति के भजनों से सबों को झूमने पर विवश किया। इस कार्यक्रम को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तथा दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अतिथियों एवम समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर विधिवत प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया। तथा यह कार्यक्रम सारी रात अनीश भोजपुरिया के ग्रुप ने बच्चे बूढ़े तथा महिलाओं तक सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। म्यूजिकल ग्रुप के शानदार झांकी, भजन और एक से बढ़कर एक झांकी से सभी श्रद्धालुओं को मनमोहित कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय युवक बुजुर्ग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
लावालौंग संवाददाता, मो० साजीद