लावालौंग में एसएसबी 35वीं वाहिनी के सौजन्य से पांच दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का हुआ समापन,प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित


लावालौंग/चतरा : प्रखण्ड में स्थित 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चतरा के कमांडेंट श्री संजीव कुमार के दिशानिर्देश में “सी” समवाय 35वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा लावालौंग में आयोजित पांच दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन सोमवार को किया गया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में द्वितीय कमान अधिकारी श्री रमेश कुमार और उप कमांडेंट श्री नीरज कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशंसा पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि ब्यूटी पार्लर का कोर्स महिलाएं घर पर रहकर भी कर सकती हैं। साथ ही सशस्त्र सीमा बल समय-समय पर सिलाई, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मोबाइल रिपेयरिंग और बाइक रिपेयरिंग जैसे कई रोजगारपरक कोर्स निःशुल्क संचालित करता है, जिससे ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल रही है।कार्यक्रम में सी समवाय लावालौंग प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह रावत, उप निरीक्षक आनंद सिंह, उप निरीक्षक दिनेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुजयकांत राॅय, लावालौंग के मुखिया नेमन भारती सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर मो० साजिद