Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में चतरा में बड़ा कदम,उपायुक्त ने किया नई स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ

चतरा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत उपायुक्त, चतरा  कीर्तिश्री जी ने सदर अस्पताल, चतरा में कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चतरा के विधायक जनार्दन पासवान, अनुमंडलीय पदाधिकारी सिमरिया  सन्नी राज, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद और जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल परिसर से दो मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ हुआ। साथ ही ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर का भी विधिवत उद्घाटन किया गया। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट व ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर Central Coalfields Limited (CCL) और RKHIV Research and Care Center के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से टंडवा प्रखंड के 27 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराई जाएंगी। इन यूनिट्स के जरिए ग्रामीणों को ब्रेस्ट कैंसर थर्मल स्कैनिंग, टीबी स्क्रीनिंग, डेंगू/मलेरिया जांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की प्रमुख विशेषताएं एवं सुविधाएं

इन यूनिट्स को ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष रूप से सुसज्जित किया गया है। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife), एक लैब टेक्नीशियन, एक फील्ड मोबिलाइज़र और एक ड्राइवर की टीम तैनात की गई है। यूनिट में Force Traveller 3350 वाहन का उपयोग किया गया है, जिसे आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस किया गया है। मोबाइल यूनिट में ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग और आरटी-पीसीआर टीबी जांच की विशेष सुविधा उपलब्ध होगी। प्रत्येक यूनिट में प्रति माह लगभग 125 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग और समान संख्या में टीबी जांच की जाएगी। इसके अलावा मधुमेह, ब्लड ग्रुपिंग, हीमोग्लोबिन, एचआईवी और सीबीसी जैसी सामान्य जांचें भी निःशुल्क की जाएंगी। मरीजों की नियमित जांच के लिए बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, वजन मशीन और थर्मामीटर जैसे उपकरण मौजूद रहेंगे। इन यूनिट्स के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 40 मरीजों की जांच की जाएगी और चिकित्सक द्वारा निर्धारित दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इस सुविधा से ग्रामीणों को उपचार के लिए दूर शहरों तक नहीं जाना पड़ेगा और समय रहते बीमारियों की पहचान एवं उपचार संभव हो सकेगा। इसके बाद सीसीएल और CeNi संस्था के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त द्वारा उपचाराधीन टीबी मरीजों को “पोषण टोकरी” प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल, चतरा का निरीक्षण भी किया और वहां नवनिर्मित डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया। इस केंद्र में मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सेंटर में एक मेडिकल ऑफिसर, दो डायलिसिस टेक्नीशियन, वार्ड बॉय और हाउसकीपर की तैनाती की गई है। डायलिसिस सेंटर का संचालन The Hans Foundation के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. पंकज कुमार (उपाधीक्षक, सदर अस्पताल), डॉ. कुमार उत्तम (जिला यक्ष्मा पदाधिकारी), रविंद्र कुमार विश्वकर्मा, विक्रांत कुमार, नवीन मिश्रा, सीसीएल से अमरेश कुमार (जनरल मैनेजर), मोहसिन रजा (सीडी CSR मैनेजर), CINI संस्था से ओम प्रकाश शर्मा, अमरजीत मिश्रा, मोहम्मद मुन्तजीर, हंस फाउंडेशन से शिशुपाल मेहता, विकास पांडे और तौसीफ आलम उपस्थित थे। वहीं, RKHIV Research and Care Center से प्रोजेक्ट हेड योगिता बोरकर, सुमन पाल, अमृत राज, राहुल सिंह चौहान सहित मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के सभी सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। मोबाइल हेल्थ यूनिट्स और निःशुल्क डायलिसिस सेवा की शुरुआत से न केवल ग्रामीणों को राहत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाया जा सकेगा। यह पहल चतरा जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Response