Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

चतरा में तेजी से बढ़ रहा है साइबर अपराध,पुलिस ने देवघर से एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

चतरा। चतरा जिले में इन दिनों साईबर अपराधियों द्वारा भोले भाले लोगों के बैंक खाता में सेंधमारी कर लाखों रु उड़ाने का खेल चल रहा है। चतरा पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश करते हुए देवघर जिले के खागा गांव से एक साईबर अपराधी मुन्ना मंडल (29 वर्ष) पिता बीरबल मेहता को गिरफ्तार किया है। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के अशोक कुमार प्रजापति के बैंक खाता से साईबर अपराधियों ने सात लाख रु की निकासी कर ली थी। इस संबंध में थाना कांड संख्या 69/25 दिनांक 9/7/25 धारा 308(4)/ बीएनएस एंड 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से कांड का उद्भेदन करते हुए देवघर जिले से साईबर अपराधी मुन्ना मंडल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने आगे बताया कि साईबर अपराधी के पास से सफेद रंग का स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 15 एएच- 5955,13 एटीएम कार्ड,02 मोबाइल बरामद किया गया है।

Leave a Response