स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान का भव्य शुभारंभ उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ


चतरा जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त महोदया ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई और जिलेवासियों से स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि “स्वच्छोत्सव” थीम पर आधारित यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक जिले में मनाया जाएगा। इस अवधि में व्यक्तिगत एवं घरेलू स्वच्छता को बढ़ावा देने, CTU अंतर्गत चिन्हित सार्वजनिक स्थलों की सफाई, विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, स्कूलों में रैलियां एवं प्रतियोगिताएं, श्रमदान कार्यक्रम, जल स्रोतों की सफाई सहित कई गतिविधियाँ व्यापक स्तर पर संचालित की जाएंगी। उपायुक्त महोदया ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान को जन-सहभागिता से जोड़ते हुए इसे सफल बनाएं। साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल समितियों से समन्वय स्थापित कर प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने तथा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा, जिला शिक्षा अधीक्षक, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एवं सभी प्रखंड वॉश समन्वयक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया।