Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

चतरा में आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ,उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर दो मालवाहक एवं तीन सवारी वाहनों को किया रवाना

Chatra : झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (पलाश) के तत्वावधान में आज जिले में आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ किया गया। समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने दो मालवाहक वाहनों और तीन सवारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा  यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए एक नया अवसर लेकर आई है। नियमित संचालन, पारदर्शी प्रबंधन और सक्रिय भागीदारी से न केवल दीदियों की आय में वृद्धि होगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करेगी।

सुदूर इलाकों तक पहुँचेगी सुविधा

आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत प्रारंभ किए गए ये वाहन सुदूरवर्ती गांवों को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ेंगे। मालवाहक वाहन ग्रामीण उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने में मदद करेंगे, वहीं सवारी वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने का कार्य करेंगे। यह पहल स्थानीय सखी मंडलों को नए आजीविका अवसर उपलब्ध कराने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) गौरव कुमार जायसवाल, जिला प्रबंधक (गैर कृषि आजीविका) श्री नागेश्वर कुमार, DMMU के सभी कर्मी, प्रखंड सिमरिया एवं मयूरहंड के BPO-EP, CC, संबंधित संकुल संगठनों की दीदियाँ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Response