Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

सीमा पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

चतरा | सदर प्रखंड क्षेत्र के सीमा पंचायत भवन में शुक्रवार को आरबी हाॅस्पिटल के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान जांच शिविर में आने वाले मरीजों का ब्लड के साथ साथ ईसीजी आदि का जांच कराया गया। शिविर में आए मरीजों के बीच जरूरत के हिसाब से निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। शिविर के दौरान आए लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। शिविर में आने वाले अधिकांश मरीज मौसमी बीमारी से प्रभावित पाए गए। जिसमें सर्दी खांसी बुखार आदि से पीड़ित अधिक व्यक्ति थे। शिविर में डॉ इरफान, डॉ अदनान ने मरीजों की जांच किया। मौके पर सीमा पंचायत के मुखिया रतन सिंह, आरबी हाॅस्पिटल के डायरेक्टर जीएस राजू, विनय केसरी, निशांत कुमार, यशोदा कुमारी, अंजलि कुमारी, अशोक मिश्रा, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Response