Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

गरीब का आशियाना भीषण आग से पूरा जलकर राख, परिवार हुए बेघर

Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र के मंधनिया पंचायत अंतर्गत कोड़रा टाड़ गांव में मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक लगी भीषण आग से दशरथ गंझू पिता मंगर गंझू का पूरा घर जल कर खाक हो गया इस भीषण अग्निकांड में घर में रखा नगद 75 हजार रुपये, सोने-चांदी के गहने, अनाज, कपड़े तथा जरूरत के कागजात पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना के समय दशरथ गंझू खेत में काम करने गए थे, और बच्चे स्कूल में थे। उसी दौरान गांव के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा और उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही दशरथ गंझू घर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खत्म हो चुका था। ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर आग इतनी तेज थी कि घर की कोई भी चीज नहीं बचाई जा सकी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना से पूरा परिवार बेघर हो गया है और वे अब खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को मजबूर हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है ताकि वे दोबारा अपने जीवन का पुनर्निर्माण कर सकें। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता एवं राहत दिलाने की मांग की है।

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response