

लावालौंग/चतरा : (एसएसबी )सीमा सशस्त्र बल लावालौंग ने बुधवार को पांच दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ डाक बंगला के सभागार में किया।मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन 35वीं वाहिनी चतरा के उप कमांडेंट पुरुषोत्तमलाल शर्मा ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन लावालौंग समवाय प्रभारी जयवीर सिंह ने किया। मौके पर लोगों को जानकारी देते हुए पुरुषोत्तमलाल शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे( एसएसबी )द्वारा पांच दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का एक छोटा सा प्रयास किया गया है। इसके आगे भी हम वृहद पैमाने पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि महिला प्रशिक्षु के द्वारा पांच दिनों तक आप सबों को लगन,कर्मठता एवं ईमानदारी से प्रशिक्षण दिया जाएगा। आप सभी नियमित व समय पर उपस्थित होकर इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं, और आत्मनिर्भर बनें। इस दौरान उन्होंने सशस्त्र सीमा बल में भर्ती होने की प्रक्रिया भी लोगों को साझा किया तथा विशेष जानकारी प्रदान किया।
रिपोर्टर मो० साजिद