Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

झारखण्ड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति का चतरा दौरा

Chatra : झारखण्ड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति का चतरा जिला आगमन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त चतरा श्रीमती कीर्तिश्री जी ने समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया तथा पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल के संदेश को आगे बढ़ाते हुए उन्हें पौधा भेंट किया।

चतरा परिसदन सभागार में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में लंबित सरकारी आश्वासनों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में समिति सदस्य रामगढ़ विधायक ममता देवी, सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल तथा चतरा विधायक जनार्दन पासवान की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने विभागवार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से समिति को अवगत कराया कि जिले में विधानसभा सत्रों के दौरान दिए गए सरकारी आश्वासनों पर गंभीरता एवं प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा की गई प्रगति को साझा करते हुए यह बताया गया कि शेष कार्यों को भी समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के साथ पूरा किया जा रहा है।

समिति ने प्रस्तुत प्रगति की सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण हों ताकि योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँच सके। समिति ने यह भी रेखांकित किया कि विभागीय समन्वय, प्रशासनिक दक्षता और स्थानीय जनभागीदारी विकास की गति को और अधिक सशक्त बनाएगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम समेत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
समिति ने आश्वासन दिया कि विधानसभा स्तर पर जिले की प्राथमिकताओं को स्थान देते हुए विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा दूर करने के लिए आवश्यक पहल की जाएगी।

Leave a Response