

चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही थी, जिसे लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, चोरी का गला हुआ सोना और कई औजार बरामद किए गए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने बताया कि चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी, कि हंटरगंज थाना क्षेत्र के खगडवाटांड गांव के पास दो संदिग्ध व्यक्ति एक बिना नंबर के काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य इन संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना था। पुलिस टीम ने तुरंत खगडवाटांड के पास घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, लोहे का बना एक लॉक तोड़ने वाला औजार और एक लोहे का रॉड बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उन्होंने अपनी पहचान और चोरी की वारदातों का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर 41 ग्राम गला हुआ सोना भी बरामद किया है, जो चोरी का बताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह न केवल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, बल्कि विरोध करने पर हथियारों का भी इस्तेमाल करता था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान हुई है।रविन्द्र पासवान उम्र 20 वर्ष, पिता रामाश्रय पासवान, निवासी- सावा थाना- आमस जिला- गया बिहार। व उमेश पासवान उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय बेनी पासवान, निवासी- सोनपुर बिगहा थाना- हंटरगंज जिला- चतरा।पुलिस ने इस संदर्भ में हंटरगंज थाना कांड संख्या 152/25 के तहत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में हो रही चोरी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।