

चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की पिपरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम न्यू मंगरदाहा के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड मे कुछ अपराधकर्मी अपराध की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए है तथा उनके पास एक अवैध पिस्टल एवं गोली है उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टण्डवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृतव में एक छापामारी दल का गंठन किया गया छापामारी दल के द्वारा दिनांक 31/08/25 की रात्री को ग्राम न्यु मंगरदाहा ट्रांसपोर्टिंग रोड थाना पिपरवार जिला चतरा में छापामारी कर आबिद अंसारी, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो0 ताजमुल अंसारी, ग्राम न्यू मंगरदाहा, थाना पिपरवार, जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से एक 7.65 एम0एम0 का अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा गोली बरामद की गई है एवं इस सदर्भ में पिपरवार थाना कांड सं0 27/2025 दिनांक 01/09/2025 धारा 25(1-A)/25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवं छापामारी की जा रही है । गिरफ्तार व्यक्ति मे आबिद अंसारी, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो0 ताजमुल अंसारी, ग्राम न्यू मंगरदाहा, थाना पिपरवार, जिला चतरा का नाम शामिल है।