Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

पिपरवार थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल एवं गोली के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की पिपरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम न्यू मंगरदाहा के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड मे कुछ अपराधकर्मी अपराध की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए है तथा उनके पास एक अवैध पिस्टल एवं गोली है उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टण्डवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृतव में एक छापामारी दल का गंठन किया गया छापामारी दल के द्वारा दिनांक 31/08/25 की रात्री को ग्राम न्यु मंगरदाहा ट्रांसपोर्टिंग रोड थाना पिपरवार जिला चतरा में छापामारी कर आबिद अंसारी, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो0 ताजमुल अंसारी, ग्राम न्यू मंगरदाहा, थाना पिपरवार, जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से एक 7.65 एम0एम0 का अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा गोली बरामद की गई है एवं इस सदर्भ में पिपरवार थाना कांड सं0 27/2025 दिनांक 01/09/2025 धारा 25(1-A)/25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवं छापामारी की जा रही है । गिरफ्तार व्यक्ति मे आबिद अंसारी, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो0 ताजमुल अंसारी, ग्राम न्यू मंगरदाहा, थाना पिपरवार, जिला चतरा का नाम शामिल है।

Leave a Response