

लावालौंग/चतरा : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौंक के समीप स्थित खेल मैदान में सीमा सूरक्षा बल के द्वारा स्कूलीबच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता करवाया गया।उक्त विषय की जानकारी देते हुए एसएसबी के धर्मेंद्र कुमार नें बताया कि कंपनी के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद के स्मृति केवल रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस दौरान पीएम श्री स्तरोन्नत प्लस टू विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं के बीच फुटबॉल और खोखो खेल करवाया गया।इसके बाद एसएसबी के एसआई जीडी आनंद कुमार के द्वारा बच्चों के बीच छोटे- छोटे पुरस्कारों का वितरण भी करके उनके मनोबल को बढ़ाया गया।मौके पर शिक्षकों एवं बच्चों को मेजर ध्यानचंद के विषय में आनंद कुमार ने बताया।साथ ही खेल के महत्वों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला।मौके पर उनके साथ शिक्षक एवं सभी जवान भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर मो० साजिद