Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

उपायुक्त सह जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट शासी परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Chatra : उपायुक्त सह जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) शासी परिषद अध्यक्ष कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री कालीचरण सिंह, चतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जनार्दन पासवान, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उज्ज्वल कुमार दास, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त सह अध्यक्ष ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त श्री अमरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा ग्राम सभा से पारित एवं जिला स्तरीय प्रबंधकीय समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों का बिंदुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विशेष चर्चा हुई जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं खनन प्रभावित प्रखंड टंडवा व सिमरिया सहित जिले के अन्य प्रखंडों में PVTG परिवारों के आजीविका संवर्द्धन से संबंधित योजनाओं को रखा गया। पर्यावरण संरक्षण, पेयजल आपूर्ति और अन्य प्राथमिकता प्रक्षेत्रों में पुल-पुलिया, पथ निर्माण, गार्डवाल निर्माण, स्टेडियम निर्माण, सौन्दर्याकरण, बस पड़ाव निर्माण एवं चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को भी शामिल किया गया। बैठक में जिले में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की कमी को देखते हुए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अंतर्गत संविदा आधारित सेवा प्राप्त करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। साथ ही ग्रामीण दूध उत्पादकों की आजीविका संवर्द्धन के लिए झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड (JMF) से दूध संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विपणन गतिविधियों के विस्तारीकरण के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। इसके अलावा आवासीय विद्यालयों के छात्रावासों में अग्निशमन यंत्र आपूर्ति, जिले के युवक-युवतियों को रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण, अनाज गोदामों की मरम्मति, पंचायत भवन विहीन पंचायतों में नए पंचायत भवन का निर्माण, मत्स्य पालकों की आय वृद्धि के लिए Cage Culture Fish Farming, तथा बक्सा डैम एवं अंजनवा डैम के सौंदर्यीकरण संबंधी प्रस्तावों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारी वर्षा एवं जलजमाव के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मति पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा। बैठक के अंत में शासी परिषद ने सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया। उपायुक्त सह अध्यक्ष कीर्तिश्री जी ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए पारित सभी योजनाओं को जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा, जिससे जिले के आमजन को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो सके।

Leave a Response