लावालौंग सीआरपीएफ कैंप के नजदीक गोली मार कर युवक की हत्या करदीगई, ग्रामीणों ने लावालौंग सड़क को किया जाम
लावालौंग थाना के निवासी बिक्रम रजक को गोली मार कर हत्या की गई शव को चौक स्थित सी आर पी एफ केम्प के पास छोड़ कर भागा अपराधी ,
मृतक रजक जिला परिषद के चुनाव में भी अपना भाग्य आजमाया था,
पुलिस पहुची शव के पास हत्या के कारण का पता अब तक नही चल सका..चौक के पास शव पाये जाने के बाद प्रखंड के लोगो मे हड़कंप सव को लेकर लावालौंग चौक पर किया गया जाम बड़ी सवाल यह है कि सीआरपीएफ कैंप के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई
add a comment