Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, December 25, 2024
Chatra News

माँ भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना के पश्चात न्यायाधीश ने मंदिर परिसर का किया भ्रमण

चतरा:-उच्च न्यायालय झारखंड के न्यायाधीश,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने आज चतरा जिला का दौरा किया। अपने इस दौरे के क्रम में माँ भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विनय कुमार लाल, जिला पुलिस उपाधीक्षक केदार राम,प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना, अंचल अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर चतरा जिला आगमन पर स्वागत किये।इसके बाद उन्हें चतरा पुलिस प्रशासन के जवानों द्वारा जिला परिषद डाक बंगला परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया।यहाँ से सपरिवार मुख्य मंदिर पहुंचे जहां माता भद्रकाली की पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर में अवस्थित अन्य सभी मंदिरों में दर्शन के पश्चात बौद्ध स्तुपा का अवलोकन किये।पूजा के क्रम में क्षेत्र में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई के पश्चात मिले अवशेषों एवं मंदिर से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों की भी जानकारी ली। माननीय न्यायाधीश द्वारा माता दर्शन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए दोबारा चतरा जिला आने की बात कही गई।इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/जिला पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी समेत अन्य सम्बंधित मौजूद थे।
 

Leave a Response