

Chatra : शुक्रवार सुबह आए भीषण बाढ़ ने कान्हाचट्टी प्रखंड में खूब तबाही मचाई है। हालांकि किसी व्यक्ति का हताहत होने का अभी तक कोई खबर नहीं है परंतु कान्हाचट्टी से पांडेमहुआ को जड़ने वाली मुख्य मार्ग के गहरी नदी पर बनी पुल और सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। सड़क तो इस कदर टूट चुकी है कि आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुकी है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि कान्हाचट्टी से पांडेमहुआ को जोड़ने वाली इस पुल और सड़क का क्षतिग्रस्त हो जाने से कान्हाचट्टी मुख्य बाजार से दर्जनों गांवों का आवागवन बाधित हो चुका है। वही मौके पर क्षतिग्रस्त पुल व सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे कान्हाचट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश ने कहा कि फिलहाल सड़क की मरम्मत करके के आवागमन को चालू किया जाएगा। वही क्षतिग्रस्त पुल व सड़क के निर्माण के लिए कान्हाचट्टी प्रखंड द्वारा अनुशंसा करके जिला भेजा जायेगा, उम्मीद है कि सड़क और पुल की निर्माण कार्य की मंजूरी बहुत जल्द मिल जायेगी। शुक्रवार को आए भयानक बाढ़ की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। लोगों का कहना है खास कर बुजुर्गों का कि इस तरह की बाढ़ पहले कभी नहीं देखा गया था। पहले भी प्रचण्ड बाढ़ आई थी पर इतना प्रचंड नहीं। वही यदि कुछ जानवरों और घरेलू सामग्री को छोड़ दिया जाए तो कोई बड़ी क्षति प्रखंड क्षेत्र में नहीं देखा गया है।
विकाश कुमार कान्हाचट्टी