Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

जलमा फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन, मुरवे की टीम बनी चैंपियन

Chatra : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के मानधनीया पंचायत के जलमा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। रोमांचक फाइनल में आकाशवाणी क्लब मुरवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धड़हा  को 3–0 से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष निलेश ग्याशेन उर्फ सोनू सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। विजेता मुरवे टीम को ट्रॉफी के साथ 17,000 नगद उपविजेता डाड़हा टीम को ट्रॉफी के साथ 12,000 नगद
तीसरे स्थान पर रही हुटरु की टीम को ट्रॉफी के साथ 8,000 नगद पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट क्लब के अध्यक्ष गोविंद गंझु ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्लब के खिलाड़ी स्व. मुनारिक सिंह भोक्ता की स्मृति में आयोजित की गई थी। तीन अगस्त से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिला की कई टीमें शामिल हुई थीं।
पुरस्कार वितरण समारोह में झामुमो लावालौंग प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, सचिव मुकेश गंझु, मंघनियां पंचायत मुखिया पति भोलाराम, प्रखंड प्रवक्ता अंशु यादव, उपाध्यक्ष मोहम्मद हसीब अंसारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति क्लब जलमा के सचिव रामजीत भोक्ता, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह भोक्ता, अरुण भोक्ता, जमुना भोक्ता, सुरेंद्र सिंह भोक्ता, राजेश अमृत, सहदेव सहित दर्जनों सदस्यों की अहम भूमिका रही। इस फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह को देखने के लिए हजारों दर्शक मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response