Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

लावालौंग में चोरों का गिरोह सक्रिय लोगों में दहशत

Chatra : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह हद पार तक सक्रिय हो चुका है।शुक्रवार की रात चोरों नें हुटरू गांव से एक पिकअप एवं एक बोलेरो गाड़ी का स्टेपनी खोलकर चुरा ले गए।वहीं बिरहोर कॉलोनी पहुंचकर रमेश बिरहोर का नया मोटरसाइकिल कमरे से निकाल ही रहे थे कि पास सो रही बिरहोर महिला का नींद खुल जाने के कारण चोर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए।वहीं नसीम अंसारी के बोलेरो गाड़ी का भी स्टेपनी चोरों ने चुरा लिया।कुछ दिनों पूर्व ही धर्मेंद्र प्रजापति का पिकअप वैन चोर ठेलकर कुछ दूर ले गए थे। जब धर्मेंद्र की नजर पड़ी और शोर मचाया तो चोर पिकअप को नाली में डालकर भाग खड़े हुए थे।एक महीने के अंदर लमटा,टुनगुन,बांदू,लावालौंग,हुटरू समेत दर्जनों गांव से चोर गाड़ी का बैटरी,मोटरसाइकिल एवं सोलर प्लेट की चोरी कर चुके हैं।चोरों का अंदाजा भी अजीब है जिस क्षेत्र में चोरी करना होता है पहले चोर उस इलाके के ट्रांसफार्मर का हैंडल उठाकर लाइन काटते हैं फिर घटना को अंजाम देते हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार चोर दो मोटरसाइकल एवं एक पिकप वैन लेकर चोरी करने आए थे।परंतु घटना के पहले किसी को अंदाजा नहीं लग पाया।घटना के बाद उक्त विषय की पुष्टि हुई।घटना से क्षेत्र के लोगों में भाई का माहौल व्याप्त है।

लावालौंग,मो० साजिद

Leave a Response