

Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुमशुदगी के चार मामले प्रकाश में आए हैं।चारों मामलों में लावालौंग थाना में मामले दर्ज कराए गए हैं।प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ निवासी गोविंद विश्वकर्मा नें मामला दर्ज कराया है कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी बीते रविवार को दोपहर 1:30 बजे से घर से लापता हो गई है।वहीं अलग-अलग मामलों में सौरू गांव निवासी विष्णु गंझू की 17 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी,चानी गांव निवासी फझती भुइयां की पुत्री एवं लावालौंग निवासी मो इम्तियाज का 18 वर्षीय पुत्र मो अलीशान गुमशुदा हो गया है।हालांकि छानबीन के बाद पुलिस नें सौरू की छोटी कुमारी को बारियातु के किसी सिलाई सेंटर से बरामद किया है।बरामद छोटी का गहरा दोस्ती सरस्वती के साथ है।अब देखना है कि सरस्वती के गुमशुदगी का कनैक्शन छोटी के साथ है या मामला कुछ और है।अन्य लोगों की बरामदगी के लिए लावालौंग पुलिस गहन छानबीन कर रही है।थाना प्रभारी रुपेश कुमार राय नें बताया कि छोटी पल-पल बयान बदल रही है।गहनता से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
मो० साजिद