

लावालौंग/चतरा : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डीएवी शिक्षादीप स्कूल में गुरुओं के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर विद्यालय परिसर में उत्साह और भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सभी गुरुओं के चरण पखारने से हुई।इसके बाद बच्चों नें गुरुओं को तिलक लगाया,माल्यार्पण किया,आरती उतारी और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया।बच्चों नें एक से बढ़कर एक गाने,भाषण, कविताएं और अपनी कला प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।स्कूल के संचालक अमित कुमार मिश्रा नें बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है और जीवन में सफलता के लिए उनका मार्गदर्शन अनमोल है।जिसके बाद प्रधानाचार्य कुमारी अनुप्रिया पांडेय नें कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं और हमें हमेशा उनका आदर करना चाहिए।वहीं शिक्षिका बेवी देवी और अंचन कुमारी नें भी बच्चों को गुरु के महत्व के बारे में प्रेरक बातें बताईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला। और अंत में सभी नें मिलकर गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।मौके पर पल्लवी मिश्रा,अंशु कुमारी, के साथ साथ विधार्थी ऐंजल मिश्रा,कविता कुमारी,सोनी कुमारी,दिपीका कुमारी,पूजा कुमारी,काजल कुमारी,परिधि कुमारी,आकांक्षा कुमारी,सूरज कुमार,नितीश कुमार,रितिक कुमार,सुनिल कुमार,दिपक कुमार नें अहम भूमिका निभाई।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद