Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

नक्सली संगठन टीएसपीसी का सदस्य मारपीट के मामले में गिरफ्तार।3.15 बोर का एक देशी रायफल और देशी रायफल का टूटा हुआ लकड़ी का बट और बॉडी बरामद।

चतरा जिले की टंडवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव के धनेश्वर साव के साथ हथियार के बल पर मारपीट के मामले में नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक सदस्य सीकेंद्र राम उर्फ जगदीश राम को गिरफ्तार किया है। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीते 30 जून को टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह के रहनेवाले धनेश्वर साव के साथ नक्सली संगठन टीएसपीसी के पूर्व एरिया कमांडर कबीर गंझू और उनके सहयोगियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। स्थानीय थाना में शिकायत के पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित बरवार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम ने थाना क्षेत्र के मिश्रौल गांव के खिखिर कोड़ा टोला स्थित घर में छापामारी कर कांड के एक प्राथमिक अभियुक्त सीकेंद्र राम उर्फ जगदीश राम को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली,टीएसपीसी संगठन के पूर्व एरिया कमांडर कबीर गंझू की टीम का सदस्य रहा है। गिरफ्तारी के पश्चात उसकी निशानदेही पर घटनास्थल स्थित एक झाड़ी से 3.15 बोर का रायफल और 3.15 बोर का एक देशी रायफल का टूटा हुआ लकड़ी का बट एवं बॉडी, एरिया कमांडर कबीर गंझू के घर से घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल और एक रेडमी कंपनी का स्मार्ट फोन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर पूर्व से महिला थाना, चतरा में हत्या का एक मामला दर्ज है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। कहा कि,अभीतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारपीट की यह घटना आपसी रंजिश है या नक्सली घटना। अभी इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Response