Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

उपायुक्त ने प्रशिक्षुओं को सौंपा नियुक्ति पत्र,जिले के 23 बेटियों को मिला नया उड़ान – बेंगलुरु में जॉब ज्वाइन करने को तैयार

Chatra : कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष पहल प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल चतरा की बैच संख्या 28 की 23 छात्राओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। सभी छात्राओं ने असेंबली लाइन ऑपरेटर का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया और उन्हें बेंगलुरु, कर्नाटक स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी मिली है।
इस अवसर पर समाहरणालय चतरा के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी शामिल हुई। उनके साथ उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा और जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित भी उपस्थित थे। तीनों अधिकारियों ने छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उपायुक्त ने छात्राओं से संवाद कर उनके आत्मविश्वास और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियाँ आज देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर काम कर रही हैं, यह झारखंड के लिए गर्व की बात है!कार्यक्रम में प्रेझा फाउंडेशन की ओर से ऑप्स एरिया मैनेजर मोहम्मद सैफ, एसोसिएट एरिया मैनेजर धनंजय कुमार, गुरुकुल के प्राचार्य दिनेश प्रसाद, रौनक कुमार (एम.ई.),अरविंद सिंह (एम.ई.), श्रवण राणा (एम.ई.), शुभम कुमार (ट्रेनर) एवं मृत्युंजय कुमार (एम. आई.एस.) भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद ये सभी छात्राएं कल बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगी और अपनी नई नौकरी की शुरुआत करेंगी। प्रेझा फाउंडेशन, झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के अंतर्गत एक विशेष प्रयोजन संस्था (SPV) है, जो राज्य भर के युवाओं को 45-60 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है। पिछले 14 वर्षों में संस्था ने 40,000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाकर उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार किया है। वर्तमान में झारखंड राज्य में प्रेझा फाउंडेशन द्वारा 27 कल्याण गुरुकुल, 8 एएनएम नर्सिंग कॉलेज और 1 आईटीआई कौशल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।

Leave a Response