Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत तीन लाभुक परिवारों को मिला चेक

Chatra : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया, लावालौंग शाखा द्वारा तीन लाभुक परिवारों को बीमा दावा राशि का चेक प्रदान किया गया। यह चेक उन परिवारों को दिया गया, जिनके परिजनों की असमय मृत्यु हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरका गांव निवासी सीता देवी की मृत्यु बीमारी के कारण, बनचतरा निवासी दिलीप कुमार की मृत्यु दुर्घटना में तथा बनवार गांव के विजय यादव की मृत्यु भी बीमारी के कारण हुई थी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संदीप कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) मो. एहसान अहमद, बैंक अधिकारी सुभाष प्रभाकर एवं आर-सेटी चतरा के निदेशक बसंत कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।अधिकारियों ने लाभुक परिवारों को चेक सौंपते हुए योजना की उपयोगिता और लाभ की जानकारी दी।बैंक प्रबंधक ने आमजनों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ें, ताकि आकस्मिक संकट की स्थिति में आर्थिक सहयोग मिल सके। मौके पर बैंक कर्मियों के अलावा लाभुक परिवार व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response