Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

भीसन गर्मी में भी नही मिल पा रही है ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ

लावालौंग/चतरा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में सरकार के महत्वकांक्षी योजना तहत लगाई गई जलमीनार सिर्फ शोभा के वस्तु बनी हुई है।इस भीसन गर्मी में जल स्तर घट रही है वही कुआ तालाब सूख रहा है पेयजल की समस्या और बिकराल होते जा रहा है।तो दूसरी तरफ नलजल योजना के तहत लगाई गई जलमनार को दो वर्ष से अधिक हो चुका है लेकिन ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।यह पूरी मामला हेडुम पंचायत से है जहां के कुछ ग्रामीणों ने बताया है कि गर्मी की मौसम आते ही गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है।शुद्ध पेयजल लेने के लिए लोग गांव के बाहर लगभग एक किलोमीटर का सफर करना पड़ता है उसके बाद पानी उपलब्ध हो पता है। वहीं सरकार द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर गांव गांव जलमीनार लगाया गया ताकि सभी लोगों को घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। लेकिन सरकार के यह योजना विभागीय उदासीनता के कारण सिर्फ शोभा के वस्तु बन कर रह गया है। हेडुम पंचायत के पोटम जलमिनर लगया तो गया है लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी चालू नहीं किया गया है जिससे लोगों के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है।ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा बात करने की कोशिश भी की है लेकिन संवेदक उल्टा ग्रामीणों से ही बिगड़े बोल बात करता है। एस डी ओ से बात किया है ग्रामीण लेकिन कोई भी करवाई नहीं की जा रही है।जल जीवन मिशन के अधिकारियो से पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की गुहार लगाई है।ताकि भीषण गर्मी में लोगों पेय जल उपलब्ध हो सके।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response