Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

बीमा धारक मृतकों के परिजनों को मिले दो-दो लाख रुपए।  परिजन ने किया आभार प्रकट

लावालौंग/चतरा :प्रखंड क्षेत्र के दो मृतकों के परिजनों को बैंक ऑफ़ इंडिया लावालौंग के द्वारा दो-दो लाख रुपए की राशि दी गई है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए बैंक ऑफ़ इंडिया के एलडीएम रविंद्र कुमार सिंह नें बताया कि कटिया पंचायत के बनचतरा गांव निवासी दिलीप साहु की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।वहीं टुनगून गांव निवासी गुड्डू सिंह भोक्ता की मृत्यु भी बिमार की स्थिति में हुई थी।उक्त दोनों व्यक्तियों नें पूर्व में ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करवा रखा था।उक्त दोनों व्यक्तियों के मृत्यु के बाद बैंक ऑफ़ इंडिया नें संज्ञान लेते हुए उनके मौत के बाद दिलीप साहू के नोमिन उसके पिता विमल साव एवं गुड्डू सिंह भोक्ता के नॉमिनी उसकी पत्नी संगीता देवी को बीमा की राशि दो दो लाख रुपए मुहैया कराया है।संगीता नें एलडीएम को बताया कि पति की मृत्यु के बाद मैं छोटी-मोटी मुर्गी फार्म का काम शुरू की है। इस राशि का उपयोग करके मैं बृहद तरीके से अपने व्यापार को बड़ा कर सकती हूं।मौके पर एलडीएम एवं जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन आमोद कुमार सिंह नें लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा को कराकर अपने पिछे छुट जाने वाले पत्नी एवं बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ करें। पति और पिता के मृत्यु के बाद परिजनों को बेसहारा होकर किल्लातों का सामना करना पड़ता है।इस स्थिति में बीमा के दो-दो लाख रुपए उनके लिए मिल के पत्थर साबित हो सकते हैं।चेक वितरण के दौरान बीडीओ विपिन कुमार भारती एवं बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार नें अहम भूमिका निभाई।

Leave a Response