Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

नवनिर्वाचित विधायक माननीय श्री जनार्दन पासवान जी का स्थानीय जलछाजन भवन परिसर में क्रीड़ा भारती चतरा इकाई एवं महिला पतंजलि ने संयुक्त रूप से  किया स्वागत ।

चतरा के विधायक जनार्दन पासवान को क्रीड़ा भारती हजारीबाग विभाग सह चतरा सांसद प्रतिनिधि कला, संस्कृति, पर्यटन एवं खेल-कूद विकास कुमार केशरी जी के द्वारा किया गया । स्वागत कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया एवं विधायक जी को उत्कृष्ट खिलाड़ियों के द्वारा माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विधायक जनार्दन पासवान के स्वागत सह सम्मान समारोह में चतरा जिले के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें जिसमें मुख्य रूप से चतरा जिला ताइक्वांडो संघ(reg.), महिला पतंजलि योग समिति चतरा, चतरा जिला टेबल टेनिस संघ, चतरा जिला टेबल सॉकर संघ, चतरा जिला तलवारबाजी संघ, चतरा जिला हैपकिडो संघ, पतंजलि योग समिति चतरा, मॉडर्न कम्यूनिटी जिम के सदस्य एवं अनेकों खेल प्रेमी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन की घोषणा मो० जमालुद्दीन जी ने किया । इस अवसर पर जिले के तमाम खेलप्रेमियों के अलावा विधायक प्रतिनिधि गौरी यादव जी,पंकज दुबे, कुमार विवेक सिंह, प्रदीप कुमार, मो जसीम, सचिंद्र पासवान, रीना दुबे, पूनम देवी, चंपा देवी,सारिका देवी,मनोरमा देवी,सूर्यप्रकाश सिन्हा,सुनीता कुमारी, सूरज कुमार,देवानंद कुमार, जुगल कुमार, सुमित कुमार, हेलाल अख्तर, आदित्य कुमार,दिलीप कुमार,वर्षा कुमारी, प्रगति सिंह, श्रेया रंजन, चांदनी मालाकार के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

Leave a Response