जिले में 27 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलाया जा रहा है बाल विवाह मुक्त अभियान,जिला को बाल विवाह से मुक्त करने का लिया गया शपथ
Chatra : महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में 27 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक बाल विवाह को खत्म करने वो इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के निमित मंगलवार को जिला परिषद भवन में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित,जनप्रतिनिधि, समेत विभिन्न कार्यालय के कार्यालय प्रधान, कर्मी ने जिला को बाल विवाह से मुक्त करने हेतु शपथ लिया। उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की है। यह अभियान बच्चों को शिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यदि माता-पिता कम उम्र में बेटियों को शादी कराते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। इसके तहत उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता बेटियों को बोझ समझते हैं तथा कम उम्र में ही अपनी बेटियों की शादी करवा देते हैं। इससे बेटियों को बहुत परेशानी होती है। जन्म लेने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। ऐसे बच्चे आगे चलकर कमजोर हो जाते हैं साथ ही साथ माता भी कमजोर हो जाती हैं। इस तरह माता को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि बच्चियां बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं। अपने आस-पड़ोस के लोगों को बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूक करें। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को आज से ही बाल विवाह रोकने की प्रण लेने की बात कही।