सरकारी शराब दुकान संचालक की मनमानी से लोगों में फूट रही गुस्सा,नहीं लेते हैं फोनपे या गूगल पे से पैसा,प्रिंट से अधिक कभी 10 तो कभी 20 रुपये ग्राहकों से ऐंठ रहे हैं संचालक।
चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर स्थित सरकारी शराब दुकान के संचालन में काफी अनियमितता बरती जा रही है। एक ओर जहां गिद्धौर कैशलेस घोषित है। वहीं इस सरकारी शराब की दुकान में न तो ई-पॉश मशीन है,फोन पे,गूगल पे की सुविधा है। वैसे में लाभुकों से दुकानदारों द्वारा प्रति बोतल 10 से 20 रुपया कि अधिक की वसूली की जा रही है।शिकायत के बाबजूद आबकारी विभाग द्वारा कोई करवाई नहीं किया जा रहा है।वैसे में उपभोक्ताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।जबकि सरकारी शराब दुकान में लक्ष्य के अनुरूप बिक्री नहीं हो रही है। वैसे में यहां के कर्मियों को मानदेय देने में भी सरकार को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रिंट से ज्यादा राशि वसूलने के मामले को जांच करते हुए कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।
संवादाता मोहम्मद कुद्दुस
add a comment