Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

लोकसभा आम चुनाव-2024 से तैयारियों से संबंधित बैठक संपन्न

Chatra : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों की स्थिति, सी0ए0पी0एफ0 की आवासन स्थल, इंटरमिडिएट स्ट्रांग रूम, पी0-2 एवं पी0-1 डिस्पैच, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथ आदि विषयों पर पुलिस अधीक्षक, कमाण्डेंट सीआरपीएफ, उप विकास आयुक्त अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा एवं सिमरिया, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ गहन विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही लोकसभा आम चुनाव-2024 की सभी तैयारियां ससमय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लागू आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडे, सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट 190 बटालियन, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response