Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

परिवहन विभाग ने किया एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न का परिवहन कर रहे वाहनों की जांच,12 वाहनों की जांच,09 वाहनों के कागजात में पाई गई त्रुटी

चतरा। चतरा स्थित एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न का परिवहन कर रहे कुल-12 (बारह) वाहनों की जिला परिवहन विभाग ने जाँच की। जिसमें 03 (तीन) वाहनों का कागजात सही पाया गया। शेष नौ वाहनों के कागजात में त्रुटी पाई गई। जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार की त्रुटी बहुत ही गंभीर विषय है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि संबंधित वाहनों से कभी भी हादसा / दुघटना होने का संभावना बनी रहती है। यदि किसी भी प्रकार के हादसा /दुघटना होती है तो जिला प्रशासन की बदनामी होगी ।उन्होंने बताया कि वाहन का दुरुस्ती प्रमाण पत्र,वाहन का परमिट,वाहन का प्रदुषण और वाहन का बीमा के कागजात फेल पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जप्त वाहनों पर लगभग पांच लाख रु पेनाल्टी लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेएच 02 एस 8191, एनएल 08 ए 9469,जेएच 02 एल 3479, सीजी 04 जेबी 3507, जेएच 02 एस 8110,जेएच 02 जी 6660, एन एल 01 डी 8254,जेएच 01 ए यू 1441 एवं जेएच 12 सी 6361 पर पेनाल्टी लगाया गया है।

Leave a Response