उपायुक्त अबु इमरान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग का किया औचक निरीक्षण।स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने हेतु दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।



Chatra : उपायुक्त अबु इमरान ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल, शौचालय, कार्यरत एवं प्रतिनियुक्त चिकित्सक ,स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, ओपीडी की व्यवस्था, उपस्थिति पंजी, इंफ्रास्ट्रक्चर, वार्ड में व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, कोल्ड चेन, स्नेक एंटी वेनम इंजेक्शन समेत अन्य की जांच की एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त अबु इमरान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से भी उनके द्वारा दी जा रहे सेवाओं की जानकारी ली एवं ससमय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने मरीजों से भी मुलाकात कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों का समुचित ईलाज करने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिये जिससे मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराई जा सके