Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

उपायुक्त आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे लावालौंग प्रखंड के लावालौंग पंचायत,आमजनों के बीच पौधा व लाभुकों के बीच योजनाओं का स्वीकृति पत्र और चेक का किया वितरण

Chatra : उपायुक्त श्री अबु इमरान लावालौंग प्रखण्ड के लावालौंग पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होने कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात कल्याण मंच से उन्होने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। वहीं असहाय, गरीब व वृद्ध लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया और कार्यक्रम में आये आमजनों को पौधा देकर उनका स्वागत किया। वहीं जेएसएलपीएस के सखी दीदीयों के बीच चेक व लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण किया । उन्होने कल्याण मंच से सभी को संबोधित करते हुए कहा यह कार्यक्रम राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है। सभी आम जनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में पहुंच सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले। साथ ही मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कहा यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले। यह कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर व सुदूरवर्ती क्षेत्र से जो लाभुक मुख्यालय नहीं पहुंच पाते है उन्हे लाभान्वित करने का है।

Leave a Response