Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

प्रतिबंधित डोडा के साथ राजस्थान के तीन तस्कर चतरा में अरेस्ट, 16 चक्का ट्रक व 05 स्मार्टफोन जप्त

चतरा : अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 30 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा के खेप के साथ राजस्थान के तीन तस्कर चतरा में गिरफ्तार। तस्करी में प्रयुक्त 16 चक्का ट्रक, तस्करों का पांच स्मार्टफोन और दस हजार रुपया नगर बरामद किया गया। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस की टीम को मिली कामयाबी। चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित घंघरी इलाके से बरामद हुआ अवैध डोडा लदा राजस्थान नंबर का 16 चक्का ट्रक कुंदा थाना क्षेत्र के गेन्द्रा जंगल से डोडा लादकर जा रहा था राजस्थान।गिरफ्तार अभियुक्त में चालक मंगीलाल पिता जीवनराम ग्राम-सारनपुरा थाना-जाम्बा जिला-फलोदी। उप चालक भगवान राम पिता-बरमल राम ग्राम-तेलेसर थाना बालेसर जिला – जोधपुर। खलासी घोला राम पिता चैना राम ग्राम-वासला थाना धोरीमना जिला- बाड़मेर तीनो राजस्थान के रहने वालें हैं। इस संबंध में बशिष्ठनगर थाना कांड सं0-76/23,दिनांक-05.11.2023, धारा 414 मादवि एवं 15(C) / 18 (C) / 25/27 (1) / 28 / 29 / 30 एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 दर्ज किया गया है। शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। अभियान में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, एएसआई शशिकांत ठाकुर व आदित्य किशोर तिर्की समेत सैट-149 के जवान थे शामिल।

Leave a Response