Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा गोली के साथ तीन गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सुचना के आधार पर एंटी क्राईम चेकिंग के दौरान भुईयाँडीह के तरफ से आ रहे बोलेरो वाहन सं0 JH01CU7947 को रोक कर चेक किया गया, चेकिंग के दौरान उक्त वाहन में तीन तीन व्यक्ति बैठे हुए थे जिस में राजेन्द्र यादव, कमलेश यादव, छोटु यादव नाम शामिल है । उक्त तिनों व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमें बैठे छोटु यादव के पास से अवैध देशी पिस्टल मैगजिन लगा, जिस मैगजिन में दो जिन्दा गोली के साथ बरामद किया गया एंव उक्त तीनो को गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में सदर थाना कार्ड सं0 346/23 दि0 20.10.20233 धारा 25 ( 1-b)a / 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी पिस्टल मैगजिन सहित। दो जिन्दा गोली। एक बोलेरो वाहन नम्बर – JH01CU 7947, तीन स्क्रीन टच मोबाईल जप्त किया गया गिरफ्तारी अभियुक्त में कमलेश कुमार यादव पिता बिरेन्द्र यादव. छोटु यादव पिता नारायण यादव . राजेन्द्र यादव पिता चरकु यादव तीनो सा० बोधाडीह थाना कुन्दा जिला चतरा के रहने वाले हैं । छापामारी दल अनु०पु० पदाधिकारी, चतरा श्री अविनाश कुमार । पु०नि० सह थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार, सदर थाना। स०अ०नि० अरूण दत शर्मा एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे

Leave a Response