Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

शाहिद विनय भारती को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

चतरा ; शहीद विनय भारती पार्क में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में शहीद विनय भारती, जेडई अमर व जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। आठ अक्टूबर 2005 को माओवादियों के द्वारा किए गए विस्फोट में तत्कालीन एसडीपीओ विनय भारती सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जेडई अमर सहित एक दर्जन जवान शहीद हो गए थे । शहीदों की याद में हीं चतरा कॉलेज रोड पर शहीद विनय भारती पार्क का निर्माण किया गया है । रविवार को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें पहुंचकर एसपी राकेश रंजन, डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम, मेजर विकास कुमार, टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, एस आई विकास पासवान सहित अन्य पुलिस विभाग के पदाधिकारियों ने शहीद विनय भारती की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि चतरा में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है और बहुत जल्द ही चतरा जिला को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा।

Leave a Response