Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

हेडूम पंचायत के कई गांव में ट्रान्सफार्मर खराब व अन्य कारणों से बिजली बाधित

लावालौंग: हेडूम पंचायत के लगभग सभी गांव में बिजली नहीं है.पिछले 2 महीनों से गांव में लगे तार तथा अन्य कारणों से  तार जल जाने से बिजली बाधित है.गांव के लोगों के लिये बिजली एक सपना बनकर रह गया है।गांव में बिजली नही रहने से शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है।बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ सिंचाई में परेशानी होती है। रात के अंधेरे में जंगली जीव जंतु से भय बना रहता है.
पंचायत के जोजवारी, ओरी, काशीमहुआ, बहागड़ा, सोस, कोची इत्यादि दर्जनों  गांव में करीब 10 हजार लोग निवास करते है गांव में अधिंकाश अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोग रहते है.कई गांव में बिजली खम्भा व तार भी नहीं लगा है.ग्रामीणों ने कई बार गांव में जले ट्रांसफार्मर व बिजली को सुदृढ़ करने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने विभाग को समस्या से अवगत कराया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.कोची  गांव के एक समाजसेवी मोजाहिद आलम ने कहा कि गांव में  हमेसा बिजली की समस्या बनी रहती है, लगभग 2 महीनों से लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं।
क्या कहते है मुखिया
मुखिया सन्तोष राम ने कहा कि गांव में जले तार तथा अन्य कारणों  सही ढग से और सुचारू रूप से बिजिली मुहैया के लिए कई बार विभाग को सुचित किया गया है लेकिन कोई भी पहल नहीं किया जा सका है।

मो० साजिद लावालौंग

Leave a Response