बारी कोला झोंझि निवासी पप्पू कुमार यादव तीन दिनों से लापता।यदि किसी व्यक्ति को पता चले तो करे सहयोग


हजारीबाग /कटकमसांडी:-कटकमसांडी थाना के बारी कोला झोंझि निवाशी अमृत यादव के सुपुत्र पप्पू कुमार यादव,उम्र करीब 18 वर्ष पिछले 5 दिनों से लापता है।जानकारी के अनुसार पप्पू कुमार यादव बरही के कोई निजी कंपनी में काम करता था और वह फैक्ट्री से छुट्टी ले कर के अपना बैग लेकर के घर झोंझि के लिए पप्पू कुमार यादव निकला,पप्पू कुमार यादव जो गूँगा है,और वह कुछ बोल नही पाता है।जब पप्पू कुमार यादव बरही से अपना घर बारी कोला झोंझि नही पहुँचा तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की परन्तु पप्पू कुमार यादव नही मिल पाया।उसके परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद नही मिल पाने के उपरांत उन्होंने बरही थाना में लापता का आवेदन भी दिया है,उधर बरही थाना की पुलिस भी पप्पू कुमार यादव को खोजबीन में जुटी हुई है,परन्तु पप्पू कुमार यादव की अभी तक मिलने की कोई सूचना नही मिल पाई है।पप्पू कुमार यादव ,घर बारी कोला झोंझि के परिजनों ने खोजबीन करने के बाद वो ग्रामीणों के बीच मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुवे कहा है कि अगर किन्ही को इसके मिलने की सूचना प्राप्त होती है तो आप निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करके इनके मिलने की सूचना दे।
मोबाइल नंबर 93535 01942/9798090187 यह नंबर पप्पू कुमार यादव के बड़े भाई का नंबर है अगर किन्ही को पप्पू कुमार यादव दिखे या तो मिलने की सूचना प्राप्त होती है तो आप इनके परिजनों को निम्न दिए मोबाइल नंबर में जरूर सम्पर्क करें।
संवाददाता:-आशीष यादव