Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

कांग्रेस जिला महासचिव राजवीर ने भारत की आन बान शान तिंरगे की शहर में हो रहे अपमान के संबंध में उपयुक्त को दिया आवेदन

चतरा शहर में भारत की आन बान शान तिंरगे का किया जा रहा है अपमान, नगर परिषद द्वारा सभी घरों में तिरंगा बांटा गया और फहराने के लिए बोला गाय पर तिरंगे को उतरना कोई उचित नही समझते है, और आज तक यह हमारी शान तिरंगा
को 6 दिन बाद भी कई घर,गाड़ी, साइकिल और कार्यालय के गेट पे भी तिरंगा दिख रहा है और कई तिरंगे फटते जा रहे हैं, इस संबंध में उचित कदम उठाते हुए कांग्रेस जिला महासचिव राजवीर जी ने उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया। राजवीर ने उपायुक्त को निवेदन पूवर्क आवेदन के माध्यम से कहा है हमारे देश भारत के आन बान और शान कहे जाने वाले तिंरगा झण्डे को बड़े सम्मान के साथ फहराया जाता है और उसी सम्मान के साथ उसे उतार कर रखा भी जाता है, लेकिन नगर परिषद कार्यालय पदाधिकारी के द्वारा झण्डो का ‘वितरण किया गया और लोगो को अपने घरो में लगाने के लिए कहा गया, 15 अगस्त बीत जाने के बाद भी अभी तक नगर के बहुत सारे लोग अपने घरो के छत पर झण्डे के लगाए हुए है। यह किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। इससे हमारे देश की आन,बान और शान तिरंगे झण्डे का अपमान हो रहा है। और कहां की जांच कर उचित क्रायवाही करने की कृपा को जाए।

Leave a Response