समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त ने जन्म एवं मृत्यु निबंधन हेतु राज्यव्यापी विशेष जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना



चतरा : उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने जन्म-मृत्यु निबंधन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमलोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जन्म एवं मृत्यु निबंधन हेतु राज्यव्यापी विशेष जागरूकता प्रचार वाहन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जन्म एवं मृत्यु निबंधन हेतु राज्यव्यापी विशेष अभियान के तहत शत-प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु यह जागरूकता रथ दिनांक 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक जिले के सभी प्रखण्ड अन्तर्गत आने वाले पंचायतों, हाट बजारों, शहरी क्षेत्रों में घुम घुमकर जन्म-मृत्यु पंजीकरण के प्रति आमलोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी । उक्त अभियान के तहत जन्म-मृत्यु पंजीकरण से छूटे हुए सभी बच्चों एवं नये जन्म लिये हुए सभी बच्चों और सभी मृत व्यक्तियों का पंजीकरण कराने के लिए जन जागरूकता हेतु जन्म एवं मृत्यु निबंधन विशेष जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।उक्त मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनूप कुमार, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।