Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य पहुंचे चतरा, की सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक कहां शहर को जल्द मिलेगा जाम से निजात जल्द बनेगी बाईपास सड़क

चतरा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ) भारत सरकार,नई दिल्ली के सदस्य रवींद्र तिवारी चतरा पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने परिसदन भवन में जिले के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण, सड़क सुरक्षा मानकों का प्रचार प्रसार, ब्लैक स्पोर्ट, अंडर कंस्ट्रक्शन रोड, लोड वाहनों पर त्रिपाल, वाहनों का बीमा, वाहन चालकों का प्रशिक्षण, वाहन चालक का आंख जांच समेत कई अन्य महवपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा की गई। इसके अलावा उन्होंने आम जनों को बेहतर सुरक्षा कैसे मुहैया कराया जाय इस पर विचार विमर्श कर कई अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने कहा जब तक वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण लगाना संभव नहीं है। इसके लिए वाहन चालक को जागरूक होनें की आवश्यकता है। उन्होंने परियोजनाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इस पर आवश्यक कार्रवाई करने और परियोजनाओं में चलने वाले वाहन चालकों का आंख जांच करवाने की भी बात कही। यह भी कहा कि 500 से अधिक किलोमीटर तक चलने वाले वाहन पर दो वाहन चालक रहना अनिवार्य है। इसका भी पालन कराना सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा इसके लिए कार्यशाला का आयोजन कर सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का प्रशिक्षण देने की बात कही। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दिया की जिले के विद्यालयों में भी सड़क सुरक्षा नियमों के अक्षरशः अनुपालन हो इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बैठक के दौरान ब्लैक स्पोर्ट स्थल चिन्हित करने, बाईपास सड़क के कार्य को प्रारंभ करने जोरी थाना से हंटरगंज बाजार क्षेत्र तक दो ब्रिज निर्माण कार्य काफी दिनो से लंबित है। ब्रिज निर्माण के दौरान आवागमन के लिए बनाए गए कच्ची सड़क की मरम्मती को लेकर एनएच के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुवे अंडर कंस्ट्रक्शन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Leave a Response