


चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अन्तर्गत सभी योजनाओं (कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सहित) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से कुल विद्यालयों की संख्या, बीआरसी, सीआरसी, बीईईओ, बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक, मध्याह्न भोजन, कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय समेत अन्य सभी संबंधित को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में शिक्षकों कि उपलब्धता, पठन पाठन की व्यवस्था, नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि नियमानुसार छात्र-छात्राओं का नामांकन कर शत प्रतिशित रिक्त सीट को भरें। उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा विद्यालय भ्रमण रिपोर्ट की समीक्षा पीपीटी के माध्यम से करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देेश दिया कि इन सभी की समीक्षा अपने स्तर से करें और विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। साथ ही कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा आवयश्कता आधारित विद्यालयों में डीप बोरिंग कराने का निर्देश दिया। जिले के विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन को लेकर निर्देशित किया गया कि समय समय पर इसकी निगरानी रखते हुए बच्चों के बीच समय पर मध्याह्न भोजन का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, जिला मध्याह्न भोजन कोषांग प्रभारी, सभी प्रखण्ड के सहायक अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।