Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

घरेलू विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील,नशे में धुत कलयुगी बेटे ने पिता के सिर पर रॉड से किया वार, मौके पर पिता की हुई मौत

चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से आपसे घरेलू विवाद में नशे में धुत कलयुगी बेटे के द्वारा पिता पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव का है। जहां घरेलू विवाद में बेटे ने पिता के सिर पर रॉड से हमला कर दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना टंडवा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे टंडवा थाना प्रभारी विजय सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में मृतक की पहचान गांव के काली भुइयां के रूप में की गई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतक का बेटा अपने बेटे को मार रहा था इसी दौरान वह उसे बचाने के लिए गया हुआ था जहां उसके बेटे ने ही उस पर रॉड से हमला कर दिया। घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Response