

गिद्धौर(चतरा)थाना क्षेत्र के बघमरी मोड़ के समीप शुक्रवार को देर रात अनियंत्रित 407 माल वाहन J H02Q- 6988 पेड़ में टक्कर मार दिया। जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बाल-बाल बच गया। चालक ने बताया के फार्च्यून का समान खाली कर चतरा से हजारीबाग जा रहा था इसी दौरान बघमरी मोड़ के समीप चालक की आंख लग गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई और बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। चालक सुजीत कुमार यादव ने बताया के 407 गाड़ी हजारीबाग के बंटी कुमार का है और फार्च्यून का सामान लेकर चतरा बराबर इसी रास्ते से जाते हैं।
add a comment