पथ प्रमंडल धनबाद द्वारा मुगमा को एनएच-19 से जोड़ने वाली सड़क मोड़ के समीप कलवर्ट निर्माण कार्य शुरू किया गया है। परंतु संवेदक की लापरवाही एवं डायवर्सन सही नहीं बनने के कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है। संवेदक द्वारा बनाए गए डायवर्सन को पास के ही कचरे से बनाया गया है जिसके कारण आने जाने वाले सैकड़ों गाड़ियों से उड़ रही गंदगी से आसपास लोगों को जीना दूभर हो गया है। मौके पर उपस्थित वृंदावनपुर पंचायत के मुखिया विमल रवानी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में संवेदक के प्रतिनिधि को कहा था उसके द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि इन सब कामों को ठीक से करा दिया जाएगा। बावजूद उन लोगों द्वारा अभी तक कुछ नहीं कराया गया है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संवेदक द्वारा बनाये गए डायवर्सन में पानी का भी छिड़काव नही कराया जा रहा है। जिसके चलते डायवर्सन से उड़ रहे धूलकण से आसपास के लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। अगर संवेदक इस कार्य को ठीक नहीं कराता है तो यहां के ग्रामीण उसका विरोध करने को तैयार हैं।
अजाद अंसारी
Bilkul sahi baat. Bahut dikkat ho rahi hai.