चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा निवासी अजय कुमार बीते मंगलवार की रात से अपने परिजनों को बिना बताए घर से लापता था। मामले को लेकर बताया जा रहा था कि लापता युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वहीं बुधवार को आसपास के लोगों ने युवक का टोपी और चप्पल स्थानीय चुन्दरू नदी में तैरता देखा था जिसके बाद इसकी सूचना टंडवा थाना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर टंडवा थाना पुलिस की टीम पहुंचकर युवक के खोजबीन को लेकर काफी मशक्कत किया था लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया था। वहीं सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये कुछ युवकों ने शव को नदी मे तैरते देखा जिसकी सूचना परिजनों समेत टंडवा थाना पुलिस को दी गई।जिसके बाद मौके पर टंडवा थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
add a comment