माता सबरी पूजा समारोह में बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सिंटू भुइयाँ प्रभात भुइयाँ मुख्य रूप से उपस्थित हुए
चतरा:- सदर प्रखंड चतरा के सिकिद पंचायत गोवा जलेद में आज अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति चतरा में मां सबरी पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता रामजीत भारती व मंच संचालन युवा जिला अध्यक्ष *उमेश भारती* ने किया। मुख्य अतिथि सिंटू भुइयाँ जी संबोधित करते हुए कहा कि माता सबरी की आदर्श कोअपनाते हुए एवं बाबा दसरथ मांझी को सपने को पूरा करें। साथ ही झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात भुइयाँ जी संबोधित करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और सभयता को बचाए रखने की जरूरत है। पूजा में उपस्थित शुखदेव बिद्रोही रोहित भुइयाँ,आजाद भुइयाँ, मनु भुइयाँ, कमल भुइयाँ, मनोज भुइयाँ, जिला सचिव राजेश भारती,केदार भुइयाँ, डोमन भुइयाँ, रमेशीभुइयाँ, बीरेंद्र भारती, जयराम भारती, नरेश भारती, शिवकुमार भारती,गिरेन्द्र भारती, लालू भारती, सुशील भारती, प्रभु भारती, रणवीर भारती, बिजय भुइयाँ, जादो भारती,बिहारी भारती, प्रसाद भारती, राकेश भारती, मनोज भारती, अजय भारती, इथलेश भारती, मुकेश भारती, सुशिला देवी, अनिता देवी, एवं सेकड़ो युवा,बुद्धिजीवी एवं महिलाएं उपस्थित हुए।