टंडवा:-(चतरा) प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पोकला उर्फ कसियाडिह के ग्राम स्थान पोकला बाजार टांड़ में सेंट्रल कोलफिल्ड्स की ओर से सी एस.आर. के अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राँची गांधीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पंचायत के ग्रामीणों को इलाज मुक्त में किया गया जिसमें महिलाओं-पुरुषों में 1238 ग्रामीणों को जाँच कर इलाज़ किया गया । गाँधीनगर राँची के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थें जिसमें विशेषज्ञ हडडी रोग,शिशु रोग,स्त्री रोग,नेत्र रोग,कान रोग,नाक रोग ,गला रोग,दाँत रोग,चर्म रोग,शल्य चिकित्सक में पन्द्रह विभिन्न विभागों के कुल 30 चिकित्सक ग्रामीणों को मुक्त इलाज के साथ निशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया तथा ग्रमीणों के लिए शिविर में नास्ता का भी प्रबंध किया गया था ।उपस्थित आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना के जीएम विमल कुमार शुक्ला,सेन्ट्रल कोलफिल्ड्स के स्वतंत्र निदेशक जोजिला गोरी के साथ अन्य अधिकारी गण उपस्थित थें। जीएम शुक्ला से शिक्षा के विषय में बात करने पर बोलें की जल्द इस पर ठीक किया जयगा और तुरन्त बिंगलात-सेरनदाग के बीच प्रस्तावित्त झारखंड विकास उच्य विद्यालय का भी जीएम शुक्ला एवं स्वतंत्र निदेशक तथा अन्य अधिकारीयों द्वारा शिक्षा शुदृढ हेतु विद्यालय पहुँचे एवं जानकारी लिए तथा समाज सेवी मुखिया पति रामलखन साव द्वारा प्रस्तावित विद्यालय को सीसीएल द्वारा संचालित किया जाय । आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त कोल परियोजना धरातल पर उतरे लगभग आठ वर्ष बीत चुके हैं।वंही स्थानिए ग्रामीणों का कहना है की आम्रपाली परियोजना में पहली बार विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में मरीज आए और अपना स्वास्थ का परीक्षण करवाया।आम्रपाली कोल परियोजना के स्वंतन्त्र निदेशक जोजिला तथा महाप्रबंधक बिमल कुमार शुक्ला का एक अनोखा पहल देखने को मिला जहां ग्रामीणों ने इन्हें सराहना करते हुए कहा है कि इनके आने से ग्रामीणों में बिकास की आश लग गई है। वीके शुक्ला ने अम्रपाली कोल परियोजना में अपना योगदान देने के बाद उन्होंने हरेक समस्या से रूबरू होते नजर आ रहे हैं और समस्या को अपने संज्ञान में लेते हुए समस्या का निष्पादन भी कर रहे हैं। वही महाप्रबंधक वीके शुक्ला ने बताया कि कोल उत्पादन के साथ-साथ जनकल्याण करना मेरा पहला प्राथमिकता होगी। जहां सीसीएल खुलती है वहां स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार के ऊपर उचित व्यवस्था की जाती है। जिससे ग्रामीणों को उचित लाभ मिल सके। वही वीके शुक्ला ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार के अलावे विभिन्न मुद्दों पर हम विचार-विमर्श कर रहे हैं और यहां के लोगों को पूर्ण रूप से लाभान्वित करने का काम करूंगा।आम्रपाली कोल परियोजना में कोल उत्पादन करने के दौरान लोगों को नौकरी और मुआवजा बहुत जल्द दूंगा एवं जिन्हें नौकरी और मुआवजा नहीं मिला है वैसे व्यक्ति को अपने संज्ञान में लेते नौकरी और मुआवजा दिलाने का काम करूंगा। सीसीएल के मुनाफे से 2 % सीएसआर फंड के तहत भू-दाताओं को स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क का विकास कार्य में खर्च किए जायेंगे।
add a comment